सो जा रे सो जा - So Ja Re So Ja (Lata Mangeshkar, Kathputli)

Movie/Album: कठपुतली (1957)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

सो जा रे सो जा
मेरे राजदुलारे सो जा
तारे भी सो गए
धरती के सितारे सो जा
सो जा रे सो जा...

आई सपनों की परी तुझको बुलाने के लिए
लाई चंदा का हिंडोला वो सुलाने के लिए
आसमानों से करे नींद इशारे सो जा
तारे भी सो गए...

गोद मे लेंगे तुझे रूपनगर की राहें
आँख खुलते ही मिलेंगी तुझे माँ की बाँहे
नूर आँखों के मेरे दिल के सहारे सो जा
तारे भी सो गए...
सो जा रे सो जा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...