तेरी यादों से - Teri Yaadon Se (Mustafa Zahid, Blood Money)

Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: प्रणय एम रिजिया
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तेरी यादों से दूरी बेहतर है
करती जीना ये मुश्किल
ये वो बारिश है देती बंजर है
भीग के होगा क्या हासिल
तुझे ही नहीं जब मेरी आरज़ू है
मुझे भी कहाँ फिर तेरी जुस्तज़ू है
तेरी यादों से...

राहों में ढूँढा करता हूँ
जब भी कहीं से गुज़रता हूँ
भूले से तू मिल जा कभी
आँखों को चेहरा दिखा कभी
कोई भी आहट सुनता हूँ
दर पे निगाहें करता हूँ
ऐसा न हो तू हो कहीं
आ के भी मुझसे मिले नहीं

तेरे बिना मैं तन्हाँ हूँ
वक़्त से टूटा लम्हां हूँ
ऐसे ना मुझको सज़ा दे तू
मेरी ख़तायें भुला दे तू
क्यों ये उम्मीद मैं रखता हूँ
क्यूँ ये मैं सोचा करता हूँ
काश मुझे फिर बुला ले तू
गर हूँ ख़फ़ा तो मना ले तू
तेरी यादों से...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...