तेज़ - Tezz (Sunidhi Chauhan, Shaan, Tezz)

Movie/Album: तेज़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुनिधि चौहान, शान

आगे-आगे रास्ता बढ़ गया
पीछे-पीछे कतरा बढ़ गया
तेज़-तेज़ नज़रों ने कहा
फ़ना हो गया जो डर गया
रफ़्ता-रफ़्ता यूँ पारा चढ़ता है
डर से डरने का खेल चलता है
एवरीबॉडी ब्लडी
एवरीबॉडी वांट्स टू विन द रेस
तेज़ प्ले तेज़
एवरीबॉडी तेज़
प्ले तेज़, तेज़ तेज़ तेज़...

कहीं जुड़ गया कहीं मुड़ गया
रास्ता टूटा-टूटा सा है
ज़मीं छूट गयी, जहां छूट गया
रिश्ता झूठा-झूठा सा है
रुकना-रुकना ना जाने ज़िन्दगी
रफ़्ता-रफ़्ता यूँ....

किसी की नज़र करेगी असर
बच के रहना मुश्किल तो है
हवा में मगर भरा है ज़हर
ज़र्रा-ज़र्रा शामिल तो है
धुंधला-धुंधला है सारा समाँ
रफ़्ता रफ़्ता यूँ...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...