Movie/Album: एक पहेली लीला (2015)
Music By: मीत ब्रोज़ अनजान
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह
दीवाना दीवाना दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना है
ना जानूँ मैं कैसी ये बेकरारी है
शायद दिल के जाने की अब तैयारी है
तू दिल का ठिकाना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए
ये मर्ज़ी तेरी तू आए ना आए
दीवाना तेरा तुझे...
पूछे निगाहें मेरी, है कहाँ राहें तेरी
जाने क्यूँ ना जाने तू, तन्हाँ है बाहें मेरी
नींदों बिन रात भी गुज़ारी है
जो उतरे ना, तेरी ही तो खुमारी है
मुश्किल है भूलाना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा...
दिल में जो अरमां जागे, तेरे ही पीछे भागे
रुकना है तुझपे अब तो, जाना नहीं है आगे
सूरत ये, यूँ आँखों में उतारी है
मैंने तो भुलाई दुनिया सारी है
है तुझको बताना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा...
Music By: मीत ब्रोज़ अनजान
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह
दीवाना दीवाना दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना है
ना जानूँ मैं कैसी ये बेकरारी है
शायद दिल के जाने की अब तैयारी है
तू दिल का ठिकाना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए
ये मर्ज़ी तेरी तू आए ना आए
दीवाना तेरा तुझे...
पूछे निगाहें मेरी, है कहाँ राहें तेरी
जाने क्यूँ ना जाने तू, तन्हाँ है बाहें मेरी
नींदों बिन रात भी गुज़ारी है
जो उतरे ना, तेरी ही तो खुमारी है
मुश्किल है भूलाना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा...
दिल में जो अरमां जागे, तेरे ही पीछे भागे
रुकना है तुझपे अब तो, जाना नहीं है आगे
सूरत ये, यूँ आँखों में उतारी है
मैंने तो भुलाई दुनिया सारी है
है तुझको बताना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...