Movie/Album: सबूत (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: लता मंगेशकर
दूरियाँ सब मिटा दो
मन में लगी जो अगन वो सजन
तुम बुझा दो
जाने की बात, अब ना करो
जाने की बात, अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो...
तुम ज़रा भीगो हम ज़रा भीगें
रिमझिम गाती फुहारों में
ना तुम बोलो, ना हम बोलें
बात हो बस यूँ इशारों में
आज की रात, तुम ना डरो
जाने की बात...
मेरी ज़ुल्फ़ें मेरा आँचल
सब कुछ है पिया तेरे लिये
तेरी बाहें तेरी निगाहें
सब कुछ है पिया मेरे लिये
आज की रात ना आहें भरो
जाने की बात...
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: लता मंगेशकर
दूरियाँ सब मिटा दो
मन में लगी जो अगन वो सजन
तुम बुझा दो
जाने की बात, अब ना करो
जाने की बात, अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो...
तुम ज़रा भीगो हम ज़रा भीगें
रिमझिम गाती फुहारों में
ना तुम बोलो, ना हम बोलें
बात हो बस यूँ इशारों में
आज की रात, तुम ना डरो
जाने की बात...
मेरी ज़ुल्फ़ें मेरा आँचल
सब कुछ है पिया तेरे लिये
तेरी बाहें तेरी निगाहें
सब कुछ है पिया मेरे लिये
आज की रात ना आहें भरो
जाने की बात...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...