Movie/Album: देश प्रेमी (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लक्ष्मीकांत कुडालकर, आशा भोंसले
गोरे नहीं हम काले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
गोरे नहीं हम काले सही...
क्या है कहाँ है हमें सब खबर है ये मान लो
सबपे हमारी बराबर नज़र है ये जान लो
मस्ती में हम मतवाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...
तौबा हमारी मोहब्बत हमारी जवानियाँ
आँखें हमारी सुनाए हज़ारों कहानियाँ
होठों पे चुप्पी के ताले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...
धोखा करिश्मा तमाशा यहाँ का रिवाज है
बाहर शहर में सड़क पर अँधेरों का राज है
अंदर ये दिलकश उजाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लक्ष्मीकांत कुडालकर, आशा भोंसले
गोरे नहीं हम काले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
गोरे नहीं हम काले सही...
क्या है कहाँ है हमें सब खबर है ये मान लो
सबपे हमारी बराबर नज़र है ये जान लो
मस्ती में हम मतवाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...
तौबा हमारी मोहब्बत हमारी जवानियाँ
आँखें हमारी सुनाए हज़ारों कहानियाँ
होठों पे चुप्पी के ताले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...
धोखा करिश्मा तमाशा यहाँ का रिवाज है
बाहर शहर में सड़क पर अँधेरों का राज है
अंदर ये दिलकश उजाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...