नित खैर मंगा - Nit Khair Manga (Rahat Fateh Ali Khan, Raid)

Movie/Album: रेड (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: राहत फतेह अली खान

नित खैर मंगा
नित खैर मंगा सोह्णेया मैं तेरी
दुआ ना कोई

अँख मेरी हँस देवे
जदों तेनु तक्क दा
जान तों वि ज्यादा तू
पास मैनू लगदा…

मेरे खाली हाथों को है
तोहफ़ा तू रब दा
तेरा जैसे होर कोई
हो ही नहीं सकदा
मेरे सजदों को साथी
इक तेरा दर काफी
खुदा ना कोई मैनू होर मंगदा
नित खैर मंगा
ओ नित खैर मंगा सोह्णेया मैं तेरी
दुआ ना कोई होर मंगदा
दुआ ना कोई होर मंगदा
नित खैर मंगा सोह्णेया मैं तेरी ...

बिखरा हुआ था काँच के जैसा
छू लिया तूने तो मैं सँवर गया
उम्र में उसको गिनता नहीं मैं
तेरे बिना जो वक़्त गुज़र गया
जचता नहीं है रंग होर कोई मैनू
जबसे मैं यारा तेरे रंग रंगदा
नित खैर मंगा...

नि सा रे सा रे नि सा रे
नि सा रे गा रे सा रे नि सा रे

ओ रे दिलजानिया जिन्द मेरी तुझसे
तेरे सहारे साँस है मेरी
बादल जैसा प्यार है तेरा
सागर जैसी प्यास है मेरी
चढ़ गई मैनू तेरे इश्क दी फ़कीरी
तेरी गलियों में मेरा दिल लगदा
नित खैर मंगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...