तुझ संग प्रीत - Tujh Sang Preet (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Kaamchor)

Movie/Album: कामचोर (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
तुझ संग प्रीत लगाई
सजना सजना सजना
हो रामा हो रामा

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
सजना सजना सजना, हो रामा
हाय बेदर्दी हाय बेदर्दी
तुझ संग प्रीत लगाईं...

आजा तेरे हाथों में मेहंदी लगा दूँ
गोरी-गोरी बाँहों पे कंगना चढ़ा दूँ
काली घटाओं का कजरा लगा दूँ
इक तू ही मन को है भाई सजना
सजना सजना हो रामा...

तूने मुझे चोरी से अपना बनाया
प्यार की राहों पे चलना सिखाया
दुःख और सुख में जीना बताया
मैं हूँ तुझपे वारी सजना
सजना सजना हो रामा...

2 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...