Movie/Album: राजू चाचा (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान
संजना, संजना
आय एम सॉरी, मैंने आपको पहचाना नहीं
तेरे लबों पे इनकार है
मेरे लबों पे इकरार है
हाँ यही तो है सब निशानियाँ
हाँ इसी का तो नाम प्यार है
तूने मुझे पहचाना नहीं
जाना मैं कोई अंजाना नहीं
आशिक हूँ मैं तेरे नाम का
दीवाना हूँ मैं दीवाना नहीं
तूने मुझे पहचाना नहीं...
नाम बता के तू कहती है
तू वो नहीं कोई और है
तूने दी थी ये अंगूठी
ये कहती है तू है झूठी
काँटा न था जो निकल गया
कागज़ न था जो खो गया
लिखा है दिल पे ये तेरे
तू है मेरी, मैं हूँ तेरा
तूने मुझे पहचाना नहीं...
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान
संजना, संजना
आय एम सॉरी, मैंने आपको पहचाना नहीं
तेरे लबों पे इनकार है
मेरे लबों पे इकरार है
हाँ यही तो है सब निशानियाँ
हाँ इसी का तो नाम प्यार है
तूने मुझे पहचाना नहीं
जाना मैं कोई अंजाना नहीं
आशिक हूँ मैं तेरे नाम का
दीवाना हूँ मैं दीवाना नहीं
तूने मुझे पहचाना नहीं...
नाम बता के तू कहती है
तू वो नहीं कोई और है
तूने दी थी ये अंगूठी
ये कहती है तू है झूठी
काँटा न था जो निकल गया
कागज़ न था जो खो गया
लिखा है दिल पे ये तेरे
तू है मेरी, मैं हूँ तेरा
तूने मुझे पहचाना नहीं...
this song is written by anand bakshi sahab
ReplyDelete