Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: आशा भोंसले
जानेमन जानेमन पलट तेरी नज़र
यहाँ है दिल तेरा, देखता है किधर
मिला ले दिल से दिल, प्यार से प्यार कर
उधर तो रात है, सवेरा है इधर
जानेमन जानेमन...
तेरी जवानी के सदके, हम भी हसीं कम नहीं
तेरी जुदाई का ग़म है, वर्ना कोई ग़म नहीं
बहुत चालाक है, बन रहा बेखबर
प्यार के जादू का, हो रहा है असर
जानेमन जानेमन...
तेरे लिए ही बनी हूँ, मैं सब में शामिल नहीं
दिल से ज़रा पूछ अपने, क्या मैं तेरा दिल नहीं
नया है सिलसिला, नया है ये सफ़र
नयी हैं मंज़िलें, मगर है इक डगर
जानेमन जानेमन...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: आशा भोंसले
जानेमन जानेमन पलट तेरी नज़र
यहाँ है दिल तेरा, देखता है किधर
मिला ले दिल से दिल, प्यार से प्यार कर
उधर तो रात है, सवेरा है इधर
जानेमन जानेमन...
तेरी जवानी के सदके, हम भी हसीं कम नहीं
तेरी जुदाई का ग़म है, वर्ना कोई ग़म नहीं
बहुत चालाक है, बन रहा बेखबर
प्यार के जादू का, हो रहा है असर
जानेमन जानेमन...
तेरे लिए ही बनी हूँ, मैं सब में शामिल नहीं
दिल से ज़रा पूछ अपने, क्या मैं तेरा दिल नहीं
नया है सिलसिला, नया है ये सफ़र
नयी हैं मंज़िलें, मगर है इक डगर
जानेमन जानेमन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...