Movie/Album: वेलकम टू न्यूयॉर्क (2018)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: पायल देव
नैन फिसल गए, नज़रें फिसल गई
बटन की तरह तेरी शर्ट पे अटक गई रे
हाल बदल गया, चाल बदल गई
टाई की तरह तेरे कोट से लटक गई रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे, जोड़ी ऐसी मिल गई रे
तेरे दामन से मेरी, चोली लो सील गई रे
जोड़ा ऐसा सज्ज गया रे, जोड़ी ऐसी रज्ज गई रे
तेरे दामन से मेरी, चोली उलझ गई रे
थोड़ी सी चमक, थोड़ी सी दमक
तेरी हर लुक में है
थोड़ी सी लचक, थोड़ी सी मटक
तेरी लुकछुप में है
इत्र से महके महके, बहके मेरी अचकन में
हाँ फ़िक्र से दहके दहके, लहके मेरी धड़कन में
रुत ये चढ़ गई, रंग ये चढ़ गया
फूल की तरह तेरे गजरे में लग गया रे
बात ये बढ़ गई, शोर ये बढ़ गया
रात की तरह, तेरे कजरे में ढल गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे...
थोड़े पक्के थोड़े कच्चे, तेरे मेरे धागे हैं
कभी बैरी कभी अच्छे, मुझको तू लागे है
दाँत से काटे गाँठ, कटते नहीं हाय रे
गाँठ ये टूटे-टूटे, टूट नहीं पाए रे
डोर ये बंध गई, ज़ोर से बंध गया
अब ये हाथ तेरे हाथ से चिपक गया रे
रुख मेरा मुड़ गया, तुझसे ही जुड़ गया
अब ये साथ तेरे साथ में सिमट गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: पायल देव
नैन फिसल गए, नज़रें फिसल गई
बटन की तरह तेरी शर्ट पे अटक गई रे
हाल बदल गया, चाल बदल गई
टाई की तरह तेरे कोट से लटक गई रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे, जोड़ी ऐसी मिल गई रे
तेरे दामन से मेरी, चोली लो सील गई रे
जोड़ा ऐसा सज्ज गया रे, जोड़ी ऐसी रज्ज गई रे
तेरे दामन से मेरी, चोली उलझ गई रे
थोड़ी सी चमक, थोड़ी सी दमक
तेरी हर लुक में है
थोड़ी सी लचक, थोड़ी सी मटक
तेरी लुकछुप में है
इत्र से महके महके, बहके मेरी अचकन में
हाँ फ़िक्र से दहके दहके, लहके मेरी धड़कन में
रुत ये चढ़ गई, रंग ये चढ़ गया
फूल की तरह तेरे गजरे में लग गया रे
बात ये बढ़ गई, शोर ये बढ़ गया
रात की तरह, तेरे कजरे में ढल गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे...
थोड़े पक्के थोड़े कच्चे, तेरे मेरे धागे हैं
कभी बैरी कभी अच्छे, मुझको तू लागे है
दाँत से काटे गाँठ, कटते नहीं हाय रे
गाँठ ये टूटे-टूटे, टूट नहीं पाए रे
डोर ये बंध गई, ज़ोर से बंध गया
अब ये हाथ तेरे हाथ से चिपक गया रे
रुख मेरा मुड़ गया, तुझसे ही जुड़ गया
अब ये साथ तेरे साथ में सिमट गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...