Movie/Album: हर दिल जो प्यार करेगा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
दिल दिल दिल, दिल दिल दिल, दिल दीवाना
हो गया, हो गया, हो गया, हो गया रे
प्यार प्यार प्यार, प्यार प्यार प्यार, प्यार में पागल
खो गया, खो गया, खो गया, खो गया रे
बोलो ना अब क्या करें, या तो जीये, या तो मरें
दिल दिल दिल दीवाना...
हँसती थी आँखें मगर, रहती थी उनमें नमी
सब कुछ मेरे पास था, बस थी तुम्हारी कमी
और क्या चाहिए, ज़िन्दगी के लिये
जान-ए-जाँ तेरे सिवा
बोलो ना अब क्या करें...
इतनी मोहब्बत करो, मैं होश में ना रहूँ
मर जाऊँ तेरे बिना, वरना जुदाई सहूँ
प्यार ही प्यार है देखता हूँ जहाँ
क्या रंग लाई दुआ
बोलो ना अब क्या करें...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
दिल दिल दिल, दिल दिल दिल, दिल दीवाना
हो गया, हो गया, हो गया, हो गया रे
प्यार प्यार प्यार, प्यार प्यार प्यार, प्यार में पागल
खो गया, खो गया, खो गया, खो गया रे
बोलो ना अब क्या करें, या तो जीये, या तो मरें
दिल दिल दिल दीवाना...
हँसती थी आँखें मगर, रहती थी उनमें नमी
सब कुछ मेरे पास था, बस थी तुम्हारी कमी
और क्या चाहिए, ज़िन्दगी के लिये
जान-ए-जाँ तेरे सिवा
बोलो ना अब क्या करें...
इतनी मोहब्बत करो, मैं होश में ना रहूँ
मर जाऊँ तेरे बिना, वरना जुदाई सहूँ
प्यार ही प्यार है देखता हूँ जहाँ
क्या रंग लाई दुआ
बोलो ना अब क्या करें...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...