हम जिस रस्ते पे चले - Hum Jis Raste Pe Chale (Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Teri Kasam)

Movie/Album: तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेश्कर, अमित कुमार

हम जिस रस्ते पे चले, उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी, अरमानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले, मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके, मैं वहाँ रुकूँ
हम जिस रस्ते पे चले...

हम अन्जाने इक दूजे की जान बने
पहले दो दिल थे अब सौ अरमान बने
अरे जान के देखो, हम कैसे अनजान बने
जाने कब दिल टकराए, जाने कब आँख से आँख लड़ी
प्रीत ने हमको...

मौसम है या प्यार का एक पैग़ाम है
इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है
भूल गए हम दुनिया किसका नाम है
याद रहेंगे हमें हमेशा ये दिन, ये रुत, ये घड़ी
प्रीत ने हमको...

देखो अभी सुबह थी, हो गई शाम अभी
दिल फिर तड़पा आया था, आराम अभी
अरे अपने दिल पर लिख लो मेरा नाम अभी
ओ छोटे से साजना, तू बातें करता है बड़ी
प्रीत ने हमको...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...