Movie/Album: नरम गरम (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले
मेरे अँगना आये रे
घनश्याम, आये रे
मैंने सारे होश गँवाये
मेरे अंगना आये रे...
लाज के मारे सिमटी जाऊँ
आँचल ही से लिपटी जाऊँ
मेरा आँचल उड़ उड़ जाये
मेरे अंगना आये रे...
सुध-बुध खोई मन घबराये
इक रंग आये इक रंग जाये
मन बैरी बोल सुनाये
मेरे अंगना आये रे...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले
मेरे अँगना आये रे
घनश्याम, आये रे
मैंने सारे होश गँवाये
मेरे अंगना आये रे...
लाज के मारे सिमटी जाऊँ
आँचल ही से लिपटी जाऊँ
मेरा आँचल उड़ उड़ जाये
मेरे अंगना आये रे...
सुध-बुध खोई मन घबराये
इक रंग आये इक रंग जाये
मन बैरी बोल सुनाये
मेरे अंगना आये रे...
लाज के मारे सिमटी जाऊँ
ReplyDeleteआँचल ही से लिपटी जाऊँ
मेरा आँचल उड़ उड़ जाये
Incredible Gulzar Saab!