रोते रोते रैना - Rote Rote Raina (Asha Bhosle, Ghungroo Ki Awaaz)

Movie/Album: घुँघरू की आवाज़ (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: विजय आनंद
Performed By: आशा भोंसले

रोते रोते रैना, रोते रोते नैना
रोते रोते थके दोनों चंदा मुस्कुराए
रोते रोते रैना...

ज़िंदगी की बेवफ़ाई की कहानी क्या सुनाएँ
औरों की तो बातें छोड़ो अपनों से धोखा खाएँ
खिला खिला फूल है पर काँटों से भरा
रोते रोते रैना...

रागिनी हो छोटे से घुँघरू में क़ैदी जैसे
अपने ही सपनों के घेरे में हो क़ैदी वैसे
सपनों के राजा आ खोलो पिंजरा
रोते रोते रैना...

कहता है दिल मेरा राही कोई आएगा
उजड़ी है नगरी ये खुशियाँ वो लाएगा
ज़रा सी आशा है, निराशा भी है ज़रा
रोते रोते रैना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...