Movie/Album: अय्यारी (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अमित मिश्रा, नेहा भसीन, रोचक कोहली
रौशन दिल का रेशा रेशा, ना हो जाए तो कहना
जैसा सोचा सब कुछ वैसा, ना हो जाए तो कहना
ज़्यादा नहीं तो औना-पौना या फिर रत्ती भर
शुरू शुरू कर शुरू शुरू कर
शुरू शुरू कुछ शुरू तो कर
जहाँ भी है तू वहीं से यारा
कोई कहानी शुरू तो कर
शुरू शुरू कर...
तू जुगनू है पर नूर तेरा
रातों को खल जाएगा
तू क्या है तेरी कीमत क्या
तुझको भी पता चल जाएगा
जुड़ जा किसी सोच के आगे
बन के एक सिमर
शुरू शुरू कर...
ये अंबर की ऊँचाई तो
बस आँखों का धोखा है
जिसको सब मुश्किल कहते हैं
सच पूछो तो वो मौका है
दुनिया दुनिया बदल जाएगी
पहले बदल नज़र
शुरू शुरू कर...
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अमित मिश्रा, नेहा भसीन, रोचक कोहली
रौशन दिल का रेशा रेशा, ना हो जाए तो कहना
जैसा सोचा सब कुछ वैसा, ना हो जाए तो कहना
ज़्यादा नहीं तो औना-पौना या फिर रत्ती भर
शुरू शुरू कर शुरू शुरू कर
शुरू शुरू कुछ शुरू तो कर
जहाँ भी है तू वहीं से यारा
कोई कहानी शुरू तो कर
शुरू शुरू कर...
तू जुगनू है पर नूर तेरा
रातों को खल जाएगा
तू क्या है तेरी कीमत क्या
तुझको भी पता चल जाएगा
जुड़ जा किसी सोच के आगे
बन के एक सिमर
शुरू शुरू कर...
ये अंबर की ऊँचाई तो
बस आँखों का धोखा है
जिसको सब मुश्किल कहते हैं
सच पूछो तो वो मौका है
दुनिया दुनिया बदल जाएगी
पहले बदल नज़र
शुरू शुरू कर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...