Movie/Album: हेरा फेरी (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: ऋचा शर्मा, के.के
तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन तुन
तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन तुन
क्या कहती हैं मेरी आँखें
दीवाने मेरे सुन
तुन तुनक तुन...
ना है कोई मेरे जैसा
मेरे आशिक़ मुझको चुन
तुन तुनक तुन...
मेरी चाल पे, मेरे हुस्न पे हैं सारे पागल
देख तो ज़रा मुझको इक नज़र कर दूंगी घायल
क्या हो गया, दिल खो गया, हाय मर गयी मैं
क्या दर्द है, क्या हाल है, अइयो डर गयी मैं
हे तूने ऐसा जादू जाने क्या कर डाला
बेचैनी है छाई, झूमे मन मतवाला
मेरे दिल में बजने लगी है अब चाहत वाली धुन
डूब जा मेरी आशिकी में तू सपनें मेरे बुन
तुन तुनक तुन...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: ऋचा शर्मा, के.के
तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन तुन
तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन तुन
क्या कहती हैं मेरी आँखें
दीवाने मेरे सुन
तुन तुनक तुन...
ना है कोई मेरे जैसा
मेरे आशिक़ मुझको चुन
तुन तुनक तुन...
मेरी चाल पे, मेरे हुस्न पे हैं सारे पागल
देख तो ज़रा मुझको इक नज़र कर दूंगी घायल
क्या हो गया, दिल खो गया, हाय मर गयी मैं
क्या दर्द है, क्या हाल है, अइयो डर गयी मैं
हे तूने ऐसा जादू जाने क्या कर डाला
बेचैनी है छाई, झूमे मन मतवाला
मेरे दिल में बजने लगी है अब चाहत वाली धुन
डूब जा मेरी आशिकी में तू सपनें मेरे बुन
तुन तुनक तुन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...