Movie/Album: बेमिसाल (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
एक रोज़ मैं तड़प कर
इस दिल को थाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल, मैं तेरा नाम लूँगा
हाँ तेरा नाम लूँगा, मैं तेरा नाम लूँगा
इक रोज़ मैं...
तुने मुझे जगाया, सोने ना दूँगा तुझको
हँसने ना दूँगा तुझको, रोने ना दूँगा तुझको
कोई पयाम दूँगा, कोई पयाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...
तेरी कसम ना कुछ भी तुझसे छुपाऊँगा मैं
हर बात अपने दिल की तुझको सुनाऊँगा मैं
लेकिन ज़ुबाँ के बदले, आँखों से काम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...
हासिल ना होगी तुझको, ऐसे मेरी मोहब्बत
चाहत की यार तुझको, देनी पड़ेगी कीमत
सौदा ना मुफ़्त होगा, मैं दिल के दाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
एक रोज़ मैं तड़प कर
इस दिल को थाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल, मैं तेरा नाम लूँगा
हाँ तेरा नाम लूँगा, मैं तेरा नाम लूँगा
इक रोज़ मैं...
तुने मुझे जगाया, सोने ना दूँगा तुझको
हँसने ना दूँगा तुझको, रोने ना दूँगा तुझको
कोई पयाम दूँगा, कोई पयाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...
तेरी कसम ना कुछ भी तुझसे छुपाऊँगा मैं
हर बात अपने दिल की तुझको सुनाऊँगा मैं
लेकिन ज़ुबाँ के बदले, आँखों से काम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...
हासिल ना होगी तुझको, ऐसे मेरी मोहब्बत
चाहत की यार तुझको, देनी पड़ेगी कीमत
सौदा ना मुफ़्त होगा, मैं दिल के दाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...