Movie/Album: ज़िम्बो (1958)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
लो चले हम बहके कदम आज खुशी से
हो गया हो गया, प्यार किसी से
लो चले हम...
हमने तो भूल के, देखा उधर
जादू सा कर गई, उनकी नज़र
आने लगा दिल, जाने लगा दिल
खो गए खो गए, हम तो अभी से
लो चले हम...
उल्फत के नाम की, खाकर कसम
चुपके से पी गए, आँखों से हम
प्यार में क्या है, कैसा नशा है
क्या कहें क्या कहें, हम ये किसी के
लो चले हम...
लहरा के ये समां, कहता है सुन
चाहत की साज़ पे, धड़कन की धुन
बन में खिला गुल, गाती है बुलबुल
ये समाँ, है जवाँ, दिल की लगी से
लो चले हम...
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
लो चले हम बहके कदम आज खुशी से
हो गया हो गया, प्यार किसी से
लो चले हम...
हमने तो भूल के, देखा उधर
जादू सा कर गई, उनकी नज़र
आने लगा दिल, जाने लगा दिल
खो गए खो गए, हम तो अभी से
लो चले हम...
उल्फत के नाम की, खाकर कसम
चुपके से पी गए, आँखों से हम
प्यार में क्या है, कैसा नशा है
क्या कहें क्या कहें, हम ये किसी के
लो चले हम...
लहरा के ये समां, कहता है सुन
चाहत की साज़ पे, धड़कन की धुन
बन में खिला गुल, गाती है बुलबुल
ये समाँ, है जवाँ, दिल की लगी से
लो चले हम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...