Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.
प्यार रे, दिल माँगे प्यार रे
प्यार रे, दिल चाहे प्यार रे
देखो चार दिन की है ज़िन्दगानी
राजा ढूँढे अपनी रानी
कोई हसीना मिले जिससे आँखें हो चार रे
प्यार रे दिल माँगे...
आशिक़ बन जाता है, दीवाना एक दिन में
ये तो धड़कता है, कॉलेज में, कैन्टीन में
महबूबा दिखती है, इसको तो किताबों में
ये खोया-खोया रहता है, अनदेखे से ख़्वाबों में
ये तो किसी की आँखों पे मरने को है तैयार रे
प्यार रे दिल माँगे ...
दुनिया जब सोती है, ये तनहा जागता है
अनजाने-से चेहरों के, पीछे ये भागता है
दिल धक-धक करता है, ये चाहत का मारा है
पागलपन करता है, ये पागल आवारा है
ना जाने कब कर बैठे, किससे कहाँ इकरार रे
प्यार रे दिल माँगे ...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.
प्यार रे, दिल माँगे प्यार रे
प्यार रे, दिल चाहे प्यार रे
देखो चार दिन की है ज़िन्दगानी
राजा ढूँढे अपनी रानी
कोई हसीना मिले जिससे आँखें हो चार रे
प्यार रे दिल माँगे...
आशिक़ बन जाता है, दीवाना एक दिन में
ये तो धड़कता है, कॉलेज में, कैन्टीन में
महबूबा दिखती है, इसको तो किताबों में
ये खोया-खोया रहता है, अनदेखे से ख़्वाबों में
ये तो किसी की आँखों पे मरने को है तैयार रे
प्यार रे दिल माँगे ...
दुनिया जब सोती है, ये तनहा जागता है
अनजाने-से चेहरों के, पीछे ये भागता है
दिल धक-धक करता है, ये चाहत का मारा है
पागलपन करता है, ये पागल आवारा है
ना जाने कब कर बैठे, किससे कहाँ इकरार रे
प्यार रे दिल माँगे ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...