एक डाल पर तोता बोले - Ek Daal Par Tota Bole (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Chor Machaye Shor)

Movie/Album: चोर मचाये शोर (1974)
Music By: रविंद्र जैन
Lyrics By: इंद्रजीत सिंह तुलसी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं, लेकिन प्यार तो फिर भी है ना
बोलो है ना, है ना, है ना

एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
मैं तेरे नैनों की निंदिया, तू मेरे दिल का चैना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले

ये क्या मुझको हो गया साजन, कभी रोऊँ कभी गाऊँ
पेड़ से लिपटी बेल जो देखूँ, लाज से मर-मर जाऊँ
ये पागलपन कैसा, कब से हो गया ऐसा
बिन बतलाए समझो साजन, आज नहीं कुछ कहना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले

आंधी आए, तूफ़ाँ आए या बरसे बरसातें
इक दूजे में खो जाएँ हम, ख़त्म न हो दिन-रातें
ख़त्म न हो दिन-रातें, मीठी प्यार की बातें
होंठ अगर ख़ामोश रहे तो बोल उठेंगे नैना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले

जनम जनम की प्यास, रे साजन, पल में बुझेगी कैसे
जीवन भर ये संग न छूटे, अंग लगा लो ऐसे
आ मिल जाएँ ऐसे, सागर-नदिया जैसे
सीख लिया है प्यार में हमने मिट कर ज़िंदा रहना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...