कैसे दिन जीवन में - Kaise Din Jeevan Mein (Kishore Kumar, Apne Paraye)

Movie/Album: अपने पराए (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: योगेश
Performed By: किशोर कुमार

कैसे दिन जीवन में आये, हुये वो अपने पराये
द्वार देहरी वो घर आँगन, बन गया परदेस
कैसे दिन जीवन में...

सभी अपने खोये सुख में
सभी अपने खोये दुःख में
कौन देखे मेरे मन पे लगी है क्या ठेस
बन गया परदेस, छूटा अपना देस
द्वार देहरी वो घर...

मेरे अवगुन सभी देखें
मेरे दुर्गुन सभी देखें
कोई न पूछे उजड़ा कैसे मेरे मन का देस
बन गया परदेस...

सारे बंधन सारे नाते
यूँ ना पल में बिखर जाते
लोग बदले जैसे बदले यहाँ मौसम भेस
बन गया परदेस...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...