मोहब्बत हो ना जाये - Mohabbat Ho Na Jaye (Hema Sardesai, Abhijeet, Style)

Movie/Album: स्टाइल (2001)
Music By: संजीव दर्शन
Lyrics By: अब्बास कटका
Performed By: हेमा सरदेसाई, अभिजीत

तू क्या मिल गई, ये समां रंगीन हो गया
सेहरा में जैसे खिल गया हो गुल नया
ऐ मेरी जान-ए-जाँ है तुझे क्या पता
तेरे हुस्न का मुझ पे नशा छा गया
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत हो ना जाये
क़यामत क़यामत क़यामत आ ना जाये

आज कल क्या बताऊँ मदहोश हो गई हूँ
महसूस हो रहा है, मैं कहीं खो गई हूँ
खोया मेरा भी दिल है, बेचैन ये धड़कन है
क्या यही है मोहब्बत, कैसा दीवानापन है
ऐ मेरी जान-ए-जाँ, है तुझे क्या पता
हाल मेरे भी दिल का है कुछ आप-सा
मोहब्बत मोहब्बत...

तूने जो छू लिया तो, खिल गई दिल की कलियाँ
तेरी आँखों में मुझको, मिल गई मेरी दुनिया
यूँ तो लाखों हसीं है, तुझसा कोई नहीं है
जिसकी ख्वाहिश थी मुझको, जान-ए-जाँ तू वही है
ऐ मेरे जान-ए-जाँ सुन तेरा शुक्रिया
मिल गया तेरे दिल में मुझे आशियाँ
ऐ मेरी जान-ए-जाँ, आ गले से लगा
ताकि मिल जाये मुझको ज़मीं आसमां
मोहब्बत मोहब्बत...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...