नानी माँ - Nani Maa (Dominique Cerejo, Mahalakhsmi Iyer, Moksha)

Movie/Album: मोक्ष (2001)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: डोमिनिक सेरेजो, महालक्ष्मी अय्यर

हसीन प्यारी भोली, शहद के जैसी मीठी
है नर्म जैसे रुई, नानी माँ
कहानियाँ सुनाती, पहेलियाँ बुझाती
थपक-थपक सुलाती, नानी माँ
तुम्हीं हो मेरी लोरी, तुम्हीं मेरी कहानी
तुम्हारा प्यार बचपन की एक हसीं निशानी
तुम्हीं ने दी थी गुड़िया, जो थी मेरी सहेली
तुम्हारा ही था आँगन, मैं कल थी जिसमें खेली

तुम्हीं ने था बताया है रंग कितने सारे
तुम्हीं ने था बताया है फूल कितने प्यारे
तुम्हीं ने सिखाया बड़ों से कैसे बोलूँ
तुम्हीं ने था सिखाया दुपट्टा कैसे ओढूँ
वो प्यार से बुलाती, वो प्यार से सिखाती
वो कुछ ना कुछ बताती, नानी माँ
तुम्हीं हो मेरी लोरी...

तुम्हीं ने मेरे दिल में, मोहब्बतें हैं घोली
तुम्हीं से तो सुनी थी, जो बोलती हूँ बोली
तुम्हीं ने तो कहा था, जो भूलता नहीं है
हमेशा याद रखना, कि ज़िन्दगी हसीं है
हसीन प्यारी भोली...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...