सपना जो था - Sapna Jo Tha (Arijit Singh, Parmanu)

Movie/Album: परमाण : द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: सचिन सांघवी
Performed By: अरिजीत सिंह

आँखें अभी खुली नहीं
क्यूँ सबेरा हो गया
अभी शुरू हुआ नहीं
क्यूँ ख़तम ये हो गया
सपना जो था मेरा, खो ही गया
सपना जो था...

उस ख्वाब में सौगातें थी
कुछ प्यारी सी सौगातें
भूल ना पाऊँगा जिनको
ऐसी थी कुछ यादें
लाख कोशिशें की मैंने
लाख कोशिशें की
पर ख्वाब जो था मेरा, खो ही गया
सपना जो था...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...