थारे वास्ते - Thare Vaaste (Divya Kumar, Parmanu)

Movie/Album: परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: दिव्या कुमार

जोश में जला ज़लज़ला चला
अब रुकेंगे ना हम
डर मिटा चला, सर उठा चला
अब झुकेंगे ना हम
ओ थारे वास्ते रे माड़ी रे
जान लगा देंगे हम
थारे वास्ते रे माड़ी रे
दुनिया हिला देंगे हम
जोश में जला...

ओ इक प्यास आधी थी
इक आस प्यासी थी
इक क़र्ज़ दिल पे था रखा
पूरा हुआ अपना, टूटा सा वो सपना
चुभता जो आँखों में आया था
हो थारे वास्ते...
जोश में जला...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...