चमकती शाम है - Chamakti Shaam Hai (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Yaadein)

Movie/Album: यादें (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

एक बार कहीं दिल लग जाये
फिर यार कहीं दिल नहीं लगदा
ये दुनिया दिल को डराती है
दिल तो रब से भी नहीं डरदा
ओये बेबी ओये बेबी
ओये होए ओये होए

चम चम चम चम चमकती शाम है
छल छल छल छल छलकता जाम है
ज़िन्दगी प्यार का दूसरा नाम है
दिल का पैगाम है ओ बेबी
छन छन छन छन छनकती चूड़ियाँ
गल गल गल गल ऐ गल्ला गूड़ियाँ

उइया उइया उइया
धूप ही धूप है ना ही छैयाँ
प्यार के रस्ते भूल-भुलैया
भूल-भुलैया में तो सैयाँ
थाम लिया करते हैं बैयाँ
उइया उइया उइया
ओ दिल के दरवाज़े पा आ के, दस्तक दे ना जाये कोई
जाते-जाते साथ में अपने, तुझको ले ना जाये कोई
वो भी क्या लोग थे नाम जो कर गए
प्यार में वो जीये, प्यार में मर गए, ओये बेबी
धम धम धम धम धमाका प्यार का
तक तक तक तक तमाशा यार का

ओढ़ी प्रेम चुनरिया जिसने
प्यार का रंग कभी ना छूटा
ओ पागल प्रेमी प्यार न छोड़े
जाने कितनों का दिल टूटा
हो देखो हार तुम्हारी होगी, सुन लो जीत हमारी होगी
माना हार हमारी होगी, पर वो जीत से प्यारी होगी
आ गए आज हम, आमने-सामने
अपना दिल थाम ले, ओये बेबी
डगमग डगमग डगमग सी तुम्हारी चाल है
तकधीन तकधीन तकधीन तक तुम्हारी ताल है
जोगियों ने कहा, आशिकों ने किया
दिल दिया दिल लिया ओ बेबी
चम चम चम चमकती शाम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...