दिल जाने ना - Dil Jaane Na (Mohit Chauhan, Neeti Mohan, Dil Juunglee)

Movie/Album: दिल जंगली (2018)
Music By: अभिषेक अरोड़ा
Lyrics By: अभिरुचि चंद
Performed By: मोहित चौहान, नीति मोहन

पहले भी तो हसीं, मौसम ये थे सभी
फिर क्यूँ लगे
थोड़ी सी थी कहीं, इनमें कोई कमी
फिर क्यूँ लगे
रस्ते संग संग काटे थे
जो लम्हे आधे बाँटे थे
तेरी नादानियाँ गुस्ताखियाँ, दिल जाने ना
कैसी बेचैनियाँ बेईमानियाँ, दिल जाने ना
दिल जाने ना…

कैसा ये असर हो रहा, पास जो तू चल रहा
हाँ पागलों सी हरक़तें, ये दिल तुझे देख के कर रहा
हाँ तेरे बिन अच्छे थे हम, खुशियाँ थीं न थे ग़म
हुआ क्यूँ हाल ऐसा ये, अजब साथ कैसा ये
जाने सवाल कैसा ये
दिल जाने ना..

भूली सी वो धुन
ये दिल मेरा क्यूँ गा रहा
बीती जो बातें फिर से क्यूँ
ये दोहरा रहा
दिल जाने ना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...