Movie/Album: ब्लैकमेल (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी
दिल का खिलौना, तुझको दिया है
भूल से, भी कभी नहीं तोड़ना
प्रीत जो तेरी, मुझसे जुड़ी है
वो किसी, और से नहीं जोड़ना, जोड़ना
निंदरां दियाँ, तैनू निंदरां दियाँ
तैनू निंदरां दियाँ
निंदराँ दियाँ, तैनू निंदराँ दियाँ
सौ पिया
कहने को मेरा, जो आशियाँ था
वो ईंट गारे, का इक मकाँ था
तेरे कदम जो पड़े तो घर बन गया
सौंधी सी तेरी, खुश्बू मिली तो
कानों में तेरी, बोली घुली तो
सीने का ये खंडहर शहर बन गया
जन्मों का है, अपना सफ़र
आधे में नही छोड़ना
निंदराँ दियाँ...
दिल का खिलौना...
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी
दिल का खिलौना, तुझको दिया है
भूल से, भी कभी नहीं तोड़ना
प्रीत जो तेरी, मुझसे जुड़ी है
वो किसी, और से नहीं जोड़ना, जोड़ना
निंदरां दियाँ, तैनू निंदरां दियाँ
तैनू निंदरां दियाँ
निंदराँ दियाँ, तैनू निंदराँ दियाँ
सौ पिया
कहने को मेरा, जो आशियाँ था
वो ईंट गारे, का इक मकाँ था
तेरे कदम जो पड़े तो घर बन गया
सौंधी सी तेरी, खुश्बू मिली तो
कानों में तेरी, बोली घुली तो
सीने का ये खंडहर शहर बन गया
जन्मों का है, अपना सफ़र
आधे में नही छोड़ना
निंदराँ दियाँ...
दिल का खिलौना...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...