ये रास्ते हैं प्यार के - Yeh Raaste Hain Pyar Ke (Shaan, Jaspinder Narula, Title)

Movie/Album: ये रास्ते हैं प्यार के (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शान, जसपिंदर नरूला

एक दिल से निकलते हैं ये
(ये रास्ते हैं प्यार के)
एक दिल को पहुँचते हैं ये
(ये रास्ते हैं प्यार के)
आगे भूल भुलैया, जाने काँटे हैं या फूल
सैयां थाम लो बैयां, हम रस्ता ना जाये भूल
ये रास्ते हैं प्यार के...

रोशनी खो जाएगी, रात भी तो आयेगी
क्या करेंगे रात को, नींद भी तो आयेगी
रात जब आ जाएगी, आग-सी लग जाएगी
प्यार की बातें करेंगे, नींद किसको आयेगी
आगे भूल-भुलैया...

सुन ओ मेरे हमसफ़र, है बहुत लम्बा सफ़र
आज तुम हम साथ हैं, कल हो क्या किसको ख़बर
कुछ नहीं होगा मगर, हो गया जो कुछ अगर
इस जहां को छोड़ के भी, साथ होंगे हमसफ़र
अरे आगे भूल-भुलैया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...