Movie/Album: ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
Performed By: सोनू निगम
सरस्वती ये तेरा घर है मेरा घर
नहीं नहीं ये तेरा घर है मेरा घर
किसने घर ये दिया दिया है
किसने कब्ज़ा किया किया
ऐसा कैसे हुआ हुआ है
सब कुछ तुझको पता पता
मैं भी जानूँ तू भी जाने जान-ए-जाना
फिर भी तू ना मेरी माने जान-ए-जाना
सरस्वती ये तेरा घर...
कैसे ये भोले-भाले अन्दर से काले हैं
हमने तो साँप जैसे घर ही में पाले हैं
दिन-रात ये तो हमको डसते ही रहते हैं
फिर भी शरीफ ये तो अपने को कहते हैं
मैं भी जानूँ तू भी...
जिसपे भरोसा कीजिये धोखा वो देता है
जागीर हम जैसों की वो दाब लेता है
दया दिखाने वाले ठोकर ही खाते हैं
सीधे को दुनिया वाले उल्लू बनाते हैं
मैं भी जानूं तू भी...
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
Performed By: सोनू निगम
सरस्वती ये तेरा घर है मेरा घर
नहीं नहीं ये तेरा घर है मेरा घर
किसने घर ये दिया दिया है
किसने कब्ज़ा किया किया
ऐसा कैसे हुआ हुआ है
सब कुछ तुझको पता पता
मैं भी जानूँ तू भी जाने जान-ए-जाना
फिर भी तू ना मेरी माने जान-ए-जाना
सरस्वती ये तेरा घर...
कैसे ये भोले-भाले अन्दर से काले हैं
हमने तो साँप जैसे घर ही में पाले हैं
दिन-रात ये तो हमको डसते ही रहते हैं
फिर भी शरीफ ये तो अपने को कहते हैं
मैं भी जानूँ तू भी...
जिसपे भरोसा कीजिये धोखा वो देता है
जागीर हम जैसों की वो दाब लेता है
दया दिखाने वाले ठोकर ही खाते हैं
सीधे को दुनिया वाले उल्लू बनाते हैं
मैं भी जानूं तू भी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...