Movie/Album: हमराज़ (2002)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
दिल ने कर लिया ऐतबार
हमको हो गया तुमसे प्यार
जबसे मिले हो मुझे ओ जानेजाना
तबसे है जाना क्या है दिल का लगाना
ये अदायें तेरी कर गयी मुझे दीवाना
दिल ने कर लिया ऐतबार...
दिल ने कर लिया ऐतबार
हमको हो गया तुमसे प्यार
जबसे मिले हो मुझे ओ जानेजाना
तबसे है जाना क्या है दिल का लगाना
ये निगाहें तेरी कर गयी मुझे दीवाना
दिल ने कर लिया ऐतबार...
मौका दिल ने दिया ही नहीं
प्यार हुआ कब पता नहीं
बन के मुक्कदर तुम आये
कहीं नज़र ना लग जाये
जबसे मिले हो...
ले जा दिल परदेसी
चैन हो तुम आराम हो तुम
इस दिल का अरमान हो तुम
मेरी सुबह-ओ-शाम हो तुम
जान मेरी पहचान हो तुम
जबसे मिले हो...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण
दिल ने कर लिया ऐतबार
हमको हो गया तुमसे प्यार
जबसे मिले हो मुझे ओ जानेजाना
तबसे है जाना क्या है दिल का लगाना
ये अदायें तेरी कर गयी मुझे दीवाना
दिल ने कर लिया ऐतबार...
दिल ने कर लिया ऐतबार
हमको हो गया तुमसे प्यार
जबसे मिले हो मुझे ओ जानेजाना
तबसे है जाना क्या है दिल का लगाना
ये निगाहें तेरी कर गयी मुझे दीवाना
दिल ने कर लिया ऐतबार...
मौका दिल ने दिया ही नहीं
प्यार हुआ कब पता नहीं
बन के मुक्कदर तुम आये
कहीं नज़र ना लग जाये
जबसे मिले हो...
ले जा दिल परदेसी
चैन हो तुम आराम हो तुम
इस दिल का अरमान हो तुम
मेरी सुबह-ओ-शाम हो तुम
जान मेरी पहचान हो तुम
जबसे मिले हो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...