दूर ना जा - Door Na Ja (Sonu Nigam, Mitron)

Movie/Album: मित्रों (2018)
Music By: शारिब-तोशी
Lyrics By: कलीम शेख
Performed By: सोनू निगम

ये जो मुझमें ये कमी है
कहीं तू तो नहीं है
मुझमें मुझसा कुछ नहीं है
जबसे तू संग नहीं है
दूर ना जा तुझे रब का वास्ता
तुझसे मिला मुझे रब का रास्ता
दूर ना जा...

सुन सुन लफ़्ज़ों की भीड़ में
ख़ामोशी कहती है
दिल की बात आँसू बन के
आँखों से बहती है
मोहब्बत का सिला
तुझी से है मिला साथिया
दूर ना जा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...