Movie/Album: पटाखा (2018)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज
आधी रात, बजा के घंटी
कान में बोला, हैलो हैलो हैलो
(डिंग डाँग, डिंग डाँग
डिंग डाँग, डिंग डाँग)
आजा नैटवर्क के भीतर
कह के हैलो हैलो
हो आजा नैटवर्क के भीतर
कह के हैलो हैलो
हो मेरे व्हाट्सऐप के तीतर, हाय
हो मेरे व्हाट्सऐप के तीतर
कह के हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...
अल्लाह जाने, मेरी छत पे
क्यूँ इतना कम सिग्नल है
पैदल है या, ऊँट पे निकला
या माइकल का साइकिल है
अल्लाह जाने मेरी छत पे...
के आजा दिल दौड़े सौ मीटर, हाय रे
हो आजा दिल दौड़े सौ मीटर
कह के हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...
ओ परदेसी, दिल का पंछी
फड़ फड़ फड़ फड़ करता है
होंठ लगा के, कान पे अक्सर
बड़ बड़ बड़ बड़ करता है
ओ परदेसी दिल का पंछी...
हो स्वीटी गुड़ से भी तू स्वीटर, हाय हाय
हो स्वीटी गुड़ से भी तू स्वीटर
कह दे हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज
आधी रात, बजा के घंटी
कान में बोला, हैलो हैलो हैलो
(डिंग डाँग, डिंग डाँग
डिंग डाँग, डिंग डाँग)
आजा नैटवर्क के भीतर
कह के हैलो हैलो
हो आजा नैटवर्क के भीतर
कह के हैलो हैलो
हो मेरे व्हाट्सऐप के तीतर, हाय
हो मेरे व्हाट्सऐप के तीतर
कह के हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...
अल्लाह जाने, मेरी छत पे
क्यूँ इतना कम सिग्नल है
पैदल है या, ऊँट पे निकला
या माइकल का साइकिल है
अल्लाह जाने मेरी छत पे...
के आजा दिल दौड़े सौ मीटर, हाय रे
हो आजा दिल दौड़े सौ मीटर
कह के हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...
ओ परदेसी, दिल का पंछी
फड़ फड़ फड़ फड़ करता है
होंठ लगा के, कान पे अक्सर
बड़ बड़ बड़ बड़ करता है
ओ परदेसी दिल का पंछी...
हो स्वीटी गुड़ से भी तू स्वीटर, हाय हाय
हो स्वीटी गुड़ से भी तू स्वीटर
कह दे हैलो हैलो
आजा नैटवर्क के भीतर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...