Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, सारिका कपूर
मुझे तेरे जैसी लड़की मिल जाये तो
क्या बात हो
कभी पास बुलाये, कभी छुप के सताये
मेरा दिल धड़काये, मेरा चैन चुराए
मुझे तेरे जैसा लड़का मिल जाये तो
क्या बात हो
कभी पास बुलाये, कभी छुप के सताये
मेरा दिल धड़काये, मेरा चैन चुराए
मुझे तेरे जैसी लड़की...
आँखों में तेरी चाहत का नशा
ज़ुल्फों में तेरी खुशबू की घटा
मुझे अच्छी लगे तारीफ़ तेरी
अब नाम तेरे हर साँस मेरी
मदहोश बनाये, मेरा होश उड़ाये
मेरा दर्द बढ़ाये, नस-नस में समाये
मुझे तेरे जैसा लड़का...
ना मुझसे कभी तकरार करे
मुझे प्यार करे, बस प्यार करे
ना शक मुझपे कभी यार करे
जो सिर्फ मेरा ऐतबार करे
पलकों पे बिठाये, मेरे ख़्वाब सजाये
तन-मन महकाए, मेरी प्यास बुझाये
मुझे तेरे जैसी लड़की...
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, सारिका कपूर
मुझे तेरे जैसी लड़की मिल जाये तो
क्या बात हो
कभी पास बुलाये, कभी छुप के सताये
मेरा दिल धड़काये, मेरा चैन चुराए
मुझे तेरे जैसा लड़का मिल जाये तो
क्या बात हो
कभी पास बुलाये, कभी छुप के सताये
मेरा दिल धड़काये, मेरा चैन चुराए
मुझे तेरे जैसी लड़की...
आँखों में तेरी चाहत का नशा
ज़ुल्फों में तेरी खुशबू की घटा
मुझे अच्छी लगे तारीफ़ तेरी
अब नाम तेरे हर साँस मेरी
मदहोश बनाये, मेरा होश उड़ाये
मेरा दर्द बढ़ाये, नस-नस में समाये
मुझे तेरे जैसा लड़का...
ना मुझसे कभी तकरार करे
मुझे प्यार करे, बस प्यार करे
ना शक मुझपे कभी यार करे
जो सिर्फ मेरा ऐतबार करे
पलकों पे बिठाये, मेरे ख़्वाब सजाये
तन-मन महकाए, मेरी प्यास बुझाये
मुझे तेरे जैसी लड़की...
खोजेंगे अगर तभी तो रास्ते मिलेंगे
ReplyDeleteमंजिलो की तो फितरत होती हैं
खुद चलकर आती नही
हमें ही अपनी मंजिल की तरफ़
कदम बढ़ाना पड़ता हैं।