स्वैग सहा नहीं जाए - Swag Saha Nahi Jaye (Sohail Sen, Neha Bhasin, Shadab Faridi, Happy Phirr Bhag Jayegi)

Movie/Album: हैप्पी फिर भाग जाएगी (2018)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: मुदस्सर अज़ीज़
Performed By: सोहेल सेन, नेहा भासिन, शादाब फरीदी

कित्ते चलिए हांजी बहके
याद आणिया रह रह के
कित्ते चलिए...

ओ चलो भाई आ जाओ डांस फ्लोर ते
भाभी चल ना
ऐंवी क्यों नखरे करदी पाई ए
बेबे तुस्सी बी चल्लो
बाबाजी नु हुणे बुलानी आ मैं
लाई तोनू इनविटेशन कार्ड भेजा
छड्डो जी

ब्रेकिंग न्यूज़ है कुड़ी का रोका हो गया है
मजनू थे जितने उन्हें धोखा हो गया है
ठेकों पर तो आज बेवफ़ा सेल लगी है
ठंडा घर का चूल्हा चौका हो गया है

मैंने तो टुर जाना है
एनअरआई बन जाना है
बस यही अफसाना
इक रह जाणा है दिलवाली दा
आशिकाँ दी जान ट्विंकल बाली दा
स्वैग सहा नहीं जाये अम्बरसर वाली दा
हाँ आशिकाँ दी जान ट्विंकल बाली दा
स्वैग सहा नहीं जाये अम्बरसर वाली दा

गेड़ी रूट पे फिरते थे जो
हाई स्टाइल सवारे
बन गए खुद लड़की वाले
फ्रेंड सभी कंवारे
गेड़ी रुट पे...

वो कसमें भोली भाली, कॉलेज वाली
सब रह जाएँगी
ओ दुनिया खुशियों वाली, खाली खाली
तू कर जाएगी
मेरा जो दीवाना ए
उसको सब मिल जाना ए
बस यही अफसाना...

खाली बोल्दा तू रेंदा ए
टुक टुक देख
कदी सानु वी तो देख
ज़रा लुक वुक दे
चल हट बड़े वेखे नज़ारे
तेरे वर्गे घूमदे बड़े कवारे जा

मेहंदी वाले हाथों में
लो चढ़ गए हैं कंगना
झूम उठा दिल उसदे प्यो दा
चौड़ा हो गया सीना
मेहंदी वाले हाथों...

जब उड्दा ये गलियारे
सब चौबारे सूने होने हैं
ये सारे यादों वाले
देखे भाले दिल के कोने हैं
सब यहीं छुट्ट जाना ए
मैंने फिर ना आना ए
बस यही अफसाना...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...