तुम से - Tum Se (Jubin Nautiyal, Shilpa Rao, Jalebi)

Movie/Album: जलेबी (2018)
Music By: सैमुएल शेट्टी, आकांक्षा नान्द्रेकर
Lyrics By: मनोज कुमार नाथ
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, शिल्पा राव

तेरे नाम से ही रोशन मेरा, है जहां
तेरे साथ से ही रातें मेरी, है सुबह

होंगे जुदा ना हम, तुम से तुम से
और कहें क्या हम, तुम से तुम से
तेरे नाम से ही रोशन मेरा है जहां
तेरे साथ से ही रातें मेरी है सुबह
होंगे जुदा ना हम, तुम से तुम से
और कहें क्या हम

तू दास्ताँ कोई, तू है कोई एक नज़्म सा
सुनता रहूँ तुझे, मैं अब शाम-ओ-सुबह
दिल का सुकूँ तू ही, मरहम हर मर्ज़ का
तुझ बिन कटे नहीं, एक पल भी अब मेरा
तेरे नाम से ही रोशन मेरा...

मेरा सफ़र है तू, तू मेरा कारवाँ
अब हर मंज़िल तू ही, तू ही है रास्ता
ऐसा हुआ असर, ये तेरे इश्क का
दस्तक तेरी सुने, तो धड़के दिल मेरा
तेरे नाम से ही रोशन मेरा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...