Movie/Album: लैला मजनू (2018)
Music By: जोई बरुआ
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: देव नेगी, अमित शर्मा, मीनल जैन
ऊपर से ख़ामोश है लेकिन
अन्दर इक मुस्कान लिए
कहाँ से आई कहाँ चली है
हुस्न की भरी दुकाँ लिए
शहर के लड़के
शहर के लड़के इसके पीछे
टूट गए बादाम से
गयी काम से ये लड़की तो
गयी काम से
गयी काम से ये लड़की...
गीत इश्किया सुनती है ये
ख़्वाब रेशमी बुनती है ये
और ख्यालों में शहज़ादा
रोज़ नया एक चुनती है ये
गीत इश्किया सुनती है...
कॉपी के पिछले
कॉपी के पिछले पन्ने पे
लिखती रहती नाम से
गयी काम से ये लड़की...
ओ आने वाला आएगा
मेरे लिए गायेगा
ओ चाँदनी चाँदनी
फूलों वाले बाग़ में
चाहतों की आग सीने में
ख्वाहिशें भरी वो जीने में
बोले तू हूर है
क्यूँ इतनी दूर है
लग जा गले धीरे धीरे
आजा मिलें धीरे धीरे
लग जा गले धीरे धीरे
गयी काम से ये लड़की...
Music By: जोई बरुआ
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: देव नेगी, अमित शर्मा, मीनल जैन
ऊपर से ख़ामोश है लेकिन
अन्दर इक मुस्कान लिए
कहाँ से आई कहाँ चली है
हुस्न की भरी दुकाँ लिए
शहर के लड़के
शहर के लड़के इसके पीछे
टूट गए बादाम से
गयी काम से ये लड़की तो
गयी काम से
गयी काम से ये लड़की...
गीत इश्किया सुनती है ये
ख़्वाब रेशमी बुनती है ये
और ख्यालों में शहज़ादा
रोज़ नया एक चुनती है ये
गीत इश्किया सुनती है...
कॉपी के पिछले
कॉपी के पिछले पन्ने पे
लिखती रहती नाम से
गयी काम से ये लड़की...
ओ आने वाला आएगा
मेरे लिए गायेगा
ओ चाँदनी चाँदनी
फूलों वाले बाग़ में
चाहतों की आग सीने में
ख्वाहिशें भरी वो जीने में
बोले तू हूर है
क्यूँ इतनी दूर है
लग जा गले धीरे धीरे
आजा मिलें धीरे धीरे
लग जा गले धीरे धीरे
गयी काम से ये लड़की...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...