तेरा हुआ - Tera Hua (Atif Aslam, Loveyatri)

Movie/Album: लवयात्री (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: आतिफ़ असलम

तेरे करीब आ रहा हूँ
खुद से मैं दूर जा रहा हूँ
ये बेवजह तो नहीं है
तू जो मिला
धीरे-धीरे से तेरा हुआ
हौले-हौले से तेरा हुआ
रफ़्ता-रफ़्ता तेरा हुआ
तेरे बिन, मैं हूँ बे-निशाँ
धीरे धीरे से...

समझो ज़रा, समझो इशारा
तेरा हूँ मैं, सारा का सारा
जैसे मुझे, तुमसे हुआ है
ये प्यार ना, होगा दोबारा
दिल में तेरी जो जगह है
उसकी कोई तो वजह है
ये बेवजह तो नहीं है
तू जो मिला
धीरे-धीरे से...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...