ज़िद्दी है दिल - Ziddi Hai Dil (Mannan Shaah, Namaste England)

Movie/Album: नमस्ते इंग्लैंड (2018)
Music By: मनन शाह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: मनन शाह

ज़िद्दी है दिल सुनता नहीं
के मुश्किल है क्या
ज़िद्दी है दिल...

बहलाऊँ मैं, लाख समझाऊँ मैं
मगर दिल हठीला कहे
तुम ही इसकी हो तमन्ना
तुम ही इसकी आरज़ू
दिल है मेरा, इक जज़ीरा
तुम समंदर जानसू
दिल का मैं क्या करूँ
मैं जीयूँ या मरूँ
क्या करूँ क्या करूँ
तुम कहो क्या करूँ

कहता है ये दिल
ज़िन्दगी रात है और तुम रौशनी
रहता है ये दिल
ख़्वाबों की दुनिया में जो है तुमसे बनी
सहता है ये दिल
तुम बिन एक ऐसी रूत जो है तन्हाई की
बहता है ये दिल
दर्द की उस नदी में जो है बह रही
सारी मजबूरियाँ आ गयी है दरमियाँ
मगर दिल हठीला कहे...

सोया है ये दिल
बस तुम्हारे हसीं सपनों की बाहों में
खोया है ये दिल
बीते लम्हों को जाती हुई राहों में
खोया है ये दिल
आज भी उन मोहब्बत भरी बातों में
रोया है ये दिल
याद कर के तुम्हें चांदनी रातों में
गहरी मायूसियाँ छा रही हैं यहाँ
मगर दिल हठीला कहे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...