Movie/Album: होप और हम (2018)
Music By: रूपर्ट फ़र्नान्डिस
Lyrics By: सौरभ दीक्षित
Performed By: सोनू निगम
ख़्वाब सच्चे होते नहीं
पर अच्छे बच्चे रोते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
अन्दर अन्दर खलता है
पर होता है चलता है
दिल टूटा हो जिसका
वैसे तुम इकलौते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
पीठ को तेरी झाड़ दिया
बालों को सँवार दिया
जो होना था हो गया
रो रो के तकिया भिगोते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
हाथ छूट जाते हैं
साथ टूट जाते हैं
हो जाते हैं जुदा
दिल से विदा दोस्त होते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
Music By: रूपर्ट फ़र्नान्डिस
Lyrics By: सौरभ दीक्षित
Performed By: सोनू निगम
ख़्वाब सच्चे होते नहीं
पर अच्छे बच्चे रोते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
अन्दर अन्दर खलता है
पर होता है चलता है
दिल टूटा हो जिसका
वैसे तुम इकलौते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
पीठ को तेरी झाड़ दिया
बालों को सँवार दिया
जो होना था हो गया
रो रो के तकिया भिगोते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
हाथ छूट जाते हैं
साथ टूट जाते हैं
हो जाते हैं जुदा
दिल से विदा दोस्त होते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...