मुबारक हो तुमको - Mubarak Ho Tumko (Udit Narayan, Haan Maine Bhi Pyaar Kiya)

Movie/Album: हाँ मैंने भी प्यार किया (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

मुबारक मुबारक मुबारक मुबारक

मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
मुबारक हो तुमको...

तुम्हारे लिए हैं बहारों के मौसम
ना आये कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म
हमारा है क्या यार हम हैं दीवाने
हमारी तड़प तो कोई भी न जाने
मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी
सदा खुश रहो तुम...

के जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते
सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते
ना रस्म-ओ-रिवाजों को तुम भूल जाना
जो ली है कसम तो इसे तुम निभाना
के हमने तो तन्हा उमर है गुज़ारी
सदा खुश रहो तुम...

जाँ मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...