Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: स्पिटफायर
Lyrics By: स्पिटफायर
Performed By: डी साइफर, बीट रॉ, स्पिटफायर, रणवीर सिंह
खड़ा हूँ कैसे मैं यहाँ पे अब ना पूछना
दर्द शायरी में तुझको चाहिए सबूत क्या
शिखर ये सोच पर जुड़ा हूँ मैं ज़मीन से
यकीन तुमको ना पर आगे आया मैं यकीन से
लाख नफ़रतें हों साथ माँ का प्यार है
हँसी है उसकी जीत मेरी कैसे जाऊँ हार मैं
काट लो ज़ुबाँ, आसुओं से गाऊँगा
गाड़ दो, बीज हूँ मैं पेड़ बन ही जाऊँगा
दिल था टूटा तब हिप हॉप मेरे साथ था
उजाले मिलने में मुझे हाँ रात का ही हाथ था
कलाकार मैं, कल को आकार दूँ
यही है मेरा धर्म मेरी दूसरी कोई जात ना
माँ है रब मेरी गली ये मेरी माशुका
लड़का एड़ा मैं झुकाने पर भी ना झुका
सुन रहे जो मुझको बेशुमार प्यार उनसे
बनाता गीत मैं पर मैं खुद बना हूँ तुमसे
ग़ौर कर लो मेरी बातों पे तुम ध्यान दो
नैनों को मैं नम करूँ सुकूँ मैं देता कान को
चिल्लाओ ज़ोर से उठाओ अपने हाथ तुम
असली हिप हॉप से मिलाएँ हिंदुस्तान को
हिंदुस्तान को, हाँ जी हिंदुस्तान को
असली हिप हॉप से मिलाएँ...
Music By: स्पिटफायर
Lyrics By: स्पिटफायर
Performed By: डी साइफर, बीट रॉ, स्पिटफायर, रणवीर सिंह
खड़ा हूँ कैसे मैं यहाँ पे अब ना पूछना
दर्द शायरी में तुझको चाहिए सबूत क्या
शिखर ये सोच पर जुड़ा हूँ मैं ज़मीन से
यकीन तुमको ना पर आगे आया मैं यकीन से
लाख नफ़रतें हों साथ माँ का प्यार है
हँसी है उसकी जीत मेरी कैसे जाऊँ हार मैं
काट लो ज़ुबाँ, आसुओं से गाऊँगा
गाड़ दो, बीज हूँ मैं पेड़ बन ही जाऊँगा
दिल था टूटा तब हिप हॉप मेरे साथ था
उजाले मिलने में मुझे हाँ रात का ही हाथ था
कलाकार मैं, कल को आकार दूँ
यही है मेरा धर्म मेरी दूसरी कोई जात ना
माँ है रब मेरी गली ये मेरी माशुका
लड़का एड़ा मैं झुकाने पर भी ना झुका
सुन रहे जो मुझको बेशुमार प्यार उनसे
बनाता गीत मैं पर मैं खुद बना हूँ तुमसे
ग़ौर कर लो मेरी बातों पे तुम ध्यान दो
नैनों को मैं नम करूँ सुकूँ मैं देता कान को
चिल्लाओ ज़ोर से उठाओ अपने हाथ तुम
असली हिप हॉप से मिलाएँ हिंदुस्तान को
हिंदुस्तान को, हाँ जी हिंदुस्तान को
असली हिप हॉप से मिलाएँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...