हमको तो बर्बाद किया है - Humko To Barbaad Kiya Hai (Md.Rafi, Gunahon Ka Devta)

Movie/Album: गुनाहों का देवता (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

हाय, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?

हमको तो बर्बाद किया है
और किसे बर्बाद करोगे
भूल न जाना आज के दिन को
एक दिन हमको याद करोगे
हमको तो बर्बाद किया है

तिरछी नज़र के तीर चलाओ
नाज़-ओ-अदा की बिजली गिराओ
उफ़ न करेंगे, हम भी तो देखें
कितने सितम ईजाद करोगे
हाय, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?
हमको तो बर्बाद किया है...

तुम चाहो तो जान भी ले लो
काफिर हो, ईमान भी ले लो
दिल वालों से पाला पड़ा है
तुम भी भला क्या याद करोगी
हाहा, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?
हमको तो बर्बाद किया है...

हम भी तुम्हें बेचैन करेंगे
प्यार में ऐसा रंग भरेंगे
नींद न होगी इन आँखों में
तड़पोगे पर याद करोगे
हाहा, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?
हमको तो बर्बाद किया है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...