आज़ादी - Azadi (Divine, Dub Sharma, Gully Boy)

Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: डिवाइन, डब शर्मा
Lyrics By: डिवाइन, डब शर्मा
Performed By: डिवाइन, डब शर्मा

आज़ादी
भुखमारी से, आज़ादी
हाँ भेद भाव से, आज़ादी
हाँ पक्षवाद से, आज़ादी
हम ले के रहेंगे, आज़ादी
तुम कुछ भी कर लो, आज़ादी
आज़ादी...

तेरा पिंजरा में जाल न खाणा
परिंदेया ने उड जाणा तेरा पिंजरा
तेरा मुख जाना सारा लाणा बाणा
परिंदेया ने उड जाना तेरा पिंजरा
तेरा पिंजरा में जाल न खाणा
परिंदेया ने उड जाणा तेरा पिंजरा
तेरा मुख जाना सारा लाणा बाणा
परिंदेया ने उड जाना तेरा
फ्रीडम, फ्रीडम

हाँ बहोत बैठे चुप चाप
क्या घंटे का इंसाफ़
देश कैसे होगा साफ़
इनकी नीयत में है दाग़
सिर्फ करते रहेंगे बात
अलग शकल वही जात
वोट मिलें पर ये खास
फिर ग़ायब पूरे साल
हाँ मेरा भाई है तो
नोटों की सरकार है ना
नोट से बनाते अपने
बेटों को ये स्टार है ना
कितने बेकार क्यूँ ये
आपस में झंकार है ना
बाकी पूरा देश डूबे
इनकी नैया पार है ना
अच्छी विद्या चाहिए
अच्छा खासा माल देना
नल में पानी चाहिए
खड़े रहले लाइन में ना
ज़मीन अपनी पर
नोट दिखा कर साइन लेना
ड्रग्स लाए ये फिर
धकेल देंगे क्राइम में ना
अकेला इन्सान फिर गाड़ी तेरी चार क्यूँ
घर में है चार फ़िर रूम्स तेरे आठ क्यूँ
पैसों से नहीं बनते कुदरत से हम खास क्यूँ
तेरी पीढ़ी का सोच वो कैसे लेंगे साँस क्यूँ

(क्या शू)
एक तरफा तराज़ू
(क्या शू)
हाँ तेरी हँसी मेरे आँसू
(क्या शू)
हाँ घुट-घुट के क्यूँ साँस लूँ
(क्या शू)
उसे देगा क्या हिसाब तू
हो तेरा पिंजरा में...

हाँ नहीं बनना मुझे स्लमडॉग मिलियनेर
ये स्लमडॉग है मिशन पे, सिस्टम के
कीड़े छोड़े इनके अपने कफ़न पे, बचपन से
छुरा रखा है इन्होंने अपने गर्दन पे
मस्तक में ये लिखते गलत
सीखते गलत छींकते हलक
पर किसी को परवाह नहीं
ये शैतान हैं इंसान नहीं
धरम के नाम पे काम वही
धरम बनाया इंसान ने ही
पैसों के लिए ये था सभी
दिमाग लड़ा कर जान के भी
धँसने लगा तू कान का भी
इस्तेमाल कर तू ज़बान का भी
अनदेखा क्यूँ है जान के भी
अनदेखा क्यूँ है जान के भी
सच्चाई में तू समा कभी
अच्छाई से तू कमा कभी
इस गंध को करना साफ़ अभी
इस गंध को करना साफ़ अभी
इस गंध को करना साफ़ अभी
क्या शू...

हाँ, हो बोलो आज़ादी
बोलो आज़ादी
हो बोलो आज़ादी
हो बोलो आज़ादी
हो बोलो आज़ादी
गिव मी फ्रीडम

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...