Movie/Album: अमावस (2019)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: पलक मुछाल, अरमान मलिक
दिल को दिल से कुछ है कहना
दिल से अब ना दूर रहना
दिल की बस यही गुज़ारिश है
धड़कनों की सुन ले बातें
जो लबों से कह ना पाते
दिल की बस यही गुज़ारिश है
जबसे मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
जबसे मेरा दिल...
हाँ शायद ये पल, फिर ना मिले
ना ख़त्म हो, ये सिलसिले
बन के दुआ, तुम जो मिले
इक ज़िन्दगी, आओ जी लें
मेरे इरादों ने तय कर लिया
ज़र्रा भी अब ना रहे दरमियाँ
मेरी वफ़ाओं की है ये अदा
गर हो जुदा हो जाऊँ फ़ना
जबसे मेरा दिल...
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: पलक मुछाल, अरमान मलिक
दिल को दिल से कुछ है कहना
दिल से अब ना दूर रहना
दिल की बस यही गुज़ारिश है
धड़कनों की सुन ले बातें
जो लबों से कह ना पाते
दिल की बस यही गुज़ारिश है
जबसे मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
जबसे मेरा दिल...
हाँ शायद ये पल, फिर ना मिले
ना ख़त्म हो, ये सिलसिले
बन के दुआ, तुम जो मिले
इक ज़िन्दगी, आओ जी लें
मेरे इरादों ने तय कर लिया
ज़र्रा भी अब ना रहे दरमियाँ
मेरी वफ़ाओं की है ये अदा
गर हो जुदा हो जाऊँ फ़ना
जबसे मेरा दिल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...