Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: काम भारी, अंकुर तिवारी
Lyrics By: काम भारी
Performed By: काम भारी, अंकुर तिवारी
गली गैंग करे
खली बली बैंग बैंग
नंबर कारी दोस्त सारे
टल्ली पूरी गैंग गैंग
फल्ली तोड़ी हेटर्स के
थोबड़े पे प्लान प्लान
जोड़े तोड़े इनके हमने
तोड़े मोड़े टांग टांग
बजे गाना ढैंग
बचकाना थोड़े बीट्स
झोपड़ी के बोल बोलूँ
खोपड़ी में मेरे वीड
रोकड़ी मिली है इन्हें
ठोकने की मुझे आज
नौकरी मिली है जैसे
लॉटरी का काम काज
मेरा नाम बना काम भारी
काम भारी ने धार मारी
तो करो कारवाई
धारा 307 क्या
सब कुछ मैं झेल लूँगा तेरे लिए
भाई तू सिर्फ बोल इनको
पेल दूंगा तेरे लिए
बेस बहोत स्ट्रांग
गाना जैसे बैंडस्टैंड
मिट्टी में मिला दो इनको
बना इनका सैंडमैन
गली गैंग चली
चाँद के खोज में
अब तो तारे सितारे
हमे जानते लोग हैं
काम भारी, भारी काम
ले लो जानकारी
काम भारी, भारी काम...
काम भारी, भारी
भारी भारी काम
जाग जाओ
काम भारी करो
नाश्ते को खारी खाओ
सुमड़ी में जा के मारो सुट्टा
नेक काम करो जाते-जाते
दान करो बुड्ढी को
चाचा को, मामा को, हफ्ता
टोली मेरी पूरी साथ में है
बात में है बहोत दम
और हम करगे थट्टा
झोल किया मैंने अब्बू का मुद्दल
जो पकड़ा गया तो फिर खाऊँगा फटका
डब्बे पे डब्बा और
डब्बे में जोकर है
फोकट की ठोकर और
धक्कों की लोकल है
कम पड़े पैसा तो
मुंबई की लोकल है
जेब कटी मेरी कल
मिरेकल हो गया रे
भाई लोग बोले राडा हुआ
कॉलेज का खाड़ा हुआ
तोड़ा फोड़ा इन्हें मैंने ज़्यादा हुआ
बड़ी बड़ी बातें
वड़ा पाव खाते जा के
भाग भाग भाग छोटे
राग ना दे खोटे खोटे
काम भारी, भारी काम...
मुझे क्या पता था के मैं रैप करेगा
अच्छा करेगा की वैक करेगा
जो भी करेगा ढिंचैक करेगा
फ़टा फ़ट धपा धप घपा घप करेगा
मैं तो जम्प करेगा
गणपती में
डीजे में नाचेगा शानपट्टी से
उत्पत्ति देगा तो कनपट्टी पे
फटफटी खेलेंगे झटपट्टी से
काम भारी, भारी काम...
Music By: काम भारी, अंकुर तिवारी
Lyrics By: काम भारी
Performed By: काम भारी, अंकुर तिवारी
गली गैंग करे
खली बली बैंग बैंग
नंबर कारी दोस्त सारे
टल्ली पूरी गैंग गैंग
फल्ली तोड़ी हेटर्स के
थोबड़े पे प्लान प्लान
जोड़े तोड़े इनके हमने
तोड़े मोड़े टांग टांग
बजे गाना ढैंग
बचकाना थोड़े बीट्स
झोपड़ी के बोल बोलूँ
खोपड़ी में मेरे वीड
रोकड़ी मिली है इन्हें
ठोकने की मुझे आज
नौकरी मिली है जैसे
लॉटरी का काम काज
मेरा नाम बना काम भारी
काम भारी ने धार मारी
तो करो कारवाई
धारा 307 क्या
सब कुछ मैं झेल लूँगा तेरे लिए
भाई तू सिर्फ बोल इनको
पेल दूंगा तेरे लिए
बेस बहोत स्ट्रांग
गाना जैसे बैंडस्टैंड
मिट्टी में मिला दो इनको
बना इनका सैंडमैन
गली गैंग चली
चाँद के खोज में
अब तो तारे सितारे
हमे जानते लोग हैं
काम भारी, भारी काम
ले लो जानकारी
काम भारी, भारी काम...
काम भारी, भारी
भारी भारी काम
जाग जाओ
काम भारी करो
नाश्ते को खारी खाओ
सुमड़ी में जा के मारो सुट्टा
नेक काम करो जाते-जाते
दान करो बुड्ढी को
चाचा को, मामा को, हफ्ता
टोली मेरी पूरी साथ में है
बात में है बहोत दम
और हम करगे थट्टा
झोल किया मैंने अब्बू का मुद्दल
जो पकड़ा गया तो फिर खाऊँगा फटका
डब्बे पे डब्बा और
डब्बे में जोकर है
फोकट की ठोकर और
धक्कों की लोकल है
कम पड़े पैसा तो
मुंबई की लोकल है
जेब कटी मेरी कल
मिरेकल हो गया रे
भाई लोग बोले राडा हुआ
कॉलेज का खाड़ा हुआ
तोड़ा फोड़ा इन्हें मैंने ज़्यादा हुआ
बड़ी बड़ी बातें
वड़ा पाव खाते जा के
भाग भाग भाग छोटे
राग ना दे खोटे खोटे
काम भारी, भारी काम...
मुझे क्या पता था के मैं रैप करेगा
अच्छा करेगा की वैक करेगा
जो भी करेगा ढिंचैक करेगा
फ़टा फ़ट धपा धप घपा घप करेगा
मैं तो जम्प करेगा
गणपती में
डीजे में नाचेगा शानपट्टी से
उत्पत्ति देगा तो कनपट्टी पे
फटफटी खेलेंगे झटपट्टी से
काम भारी, भारी काम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...