दिल है मेरा - Dil Hai Mera (Udit Narayan, Mahalakshmi Iyer, Chura Liyaa Hai Tumne)

Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जय शर्मा
Performed By: उदित नारायण, महालक्ष्मी अय्यर

दिल है मेरा कश्मकश में यार
पूछती है धड़कन मेरी क्यों करे ऐतबार
झूठी बातें, झूठे वादे, झूठा है तेरा प्यार
पूछती है धड़कन...

हाँ दिल है तेरा कश्मकश में यार
छू के अपने दिल से पूछो क्यों करे ऐतबार
भीगी पलकें पोंछ लो तुम, देखो फिर एक बार
छू के अपने दिल...

थी तमन्ना इस जहां में कोई तो एक हो
जो हो मेरा सिर्फ मेरा, दिल से जो नेक हो
तूने लेकिन दिल को तोड़ा ऐ सनम बार-बार
पूछती है धड़कन...

तेरे बिन हूँ मैं अधुरा, ये नहीं दिल्लगी
साँस तेरी, ख्वाब तेरे, है तेरी ज़िन्दगी
बिन तेरे है मौत बेहतर, क्या कहूँ और यार
छू के अपने दिल...

बावरे. क्यों ये दिल लगाया रे
बावरे. क्यों ये दिल चुराया रे
क्यों ये दिल लगाया रे, क्यों लगाया रे
क्यों ये दिल चुराया रे, क्यों चुराया रे

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...