फ़ोटो - Photo (Karan Sehmbi, Luka Chuppi)

Movie/Album: लुका छुपी (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: निर्माण
Performed By: करण सहम्बी

मैं देखूँ तेरी फोटो
सौ-सौ बार कूड़े
तू सपने में आ ही जाती है
तू नींद उड़ा ही जाती है
तू मिल एक बार कूड़े
मैं देखूँ तेरी फोटो...

दीवाना तूने कर दिया ऐसे
तेरे बिन अब रह ना सकूँ
दिल की बात तुझे आ कर मैं
कह ना सकूँ
दीवाना तूने कर दिया...
मेरी गुड मॉर्निंग तू है
मेरी गुड नाइट भी तू
ये दुनिया रॉंग लगे
मेरे लिए राइट भी तू
तू बन मेरी जान कूड़े
दीवाना निर्माण कुड़े
तू कर एहसान कुड़े
मैं देखूँ तेरी फोटो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...