Movie/Album: सपने (1997)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: अनुराधा श्रीराम
रोशन हुई रात, वो आसमाँ से
उतर के ज़मीं पे आया
रोशन हुई रात, मरियम का बेटा
मुहब्बत के संदेश लाया
दुनिया में वो महरबाँ साथ लाया
सच्चाई के उजाले
दुनिया में बन के मसीहा वो आया
कि हमको दुःखों से बचा ले
रोशन हुई रात...
वो आया सीने से उनको लगाने
जो हैं यहाँ बेसहारे
वो आया बाँहों में उनको छुपाने
जो हैं यहाँ ग़म के मारे
रोशन हुई रात, जब जगमगाया
पूरब गगन का सितारा
रोशन हुई रात, हुक़्म-ए-ख़ुदा से
मरियम ने येसू पुकारा
रोशन हुई रात...
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: अनुराधा श्रीराम
रोशन हुई रात, वो आसमाँ से
उतर के ज़मीं पे आया
रोशन हुई रात, मरियम का बेटा
मुहब्बत के संदेश लाया
दुनिया में वो महरबाँ साथ लाया
सच्चाई के उजाले
दुनिया में बन के मसीहा वो आया
कि हमको दुःखों से बचा ले
रोशन हुई रात...
वो आया सीने से उनको लगाने
जो हैं यहाँ बेसहारे
वो आया बाँहों में उनको छुपाने
जो हैं यहाँ ग़म के मारे
रोशन हुई रात, जब जगमगाया
पूरब गगन का सितारा
रोशन हुई रात, हुक़्म-ए-ख़ुदा से
मरियम ने येसू पुकारा
रोशन हुई रात...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...